Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeBlogसस्ते दाम में घर लें जाये 6000mAh बैटरी और 8GB रैम वाले...

सस्ते दाम में घर लें जाये 6000mAh बैटरी और 8GB रैम वाले Vivo Y58 5G स्मार्टफ़ोन

5G नेटवर्क के बढ़ते विस्तार को देखते हुए लगभग सभी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनिया अपना पॉकेट फ्रेंडली 5G फ़ोन मार्केट में लांच कर रही है, फ़िलहाल अभी भी कई लोग ऐसे है जो अभी तक 4G फ़ोन ही चला रहे है तो आज हम उनके लिए लेकर आये है फीचर्स से भरपूर और बजट फ्रेंडली प्राइस पॉइंट में विवो का शानदार फ़ोन जिसका नाम Vivo Y58 5G है, इसमें 8GB रैम, 6000mAh का बड़ा बैटरी और 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाता है, आइये जाने इसके बारे में विस्तार से.

Vivo Y58 5G का दमदार बैटरी और डिस्प्ले

जैसे-जैसे मार्केट में नई टेक्नोलॉजी आ रही है, वैसे ही कम्पनिया अपने फ़ोनों में बैटरी छोटी करती जा रही है, लेकिन इस फ़ोन में 6000mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी दिया जाता है, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 44W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है, बात करे इसके डिस्प्ले की तो यह 6.72 इंच के बड़े IPS LCD स्क्रीन के साथ आता है, जिसमे 680 निट्स पीक ब्राइटनेस, सेण्टर पंच होल डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है.

Vivo Y58 5G का प्रोसेसर और फीचर्स

Android v14 पर आधारित इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen2 चिपसेट के साथ 2.2 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, कम्पनी इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, IP64 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स, 1TB हाइब्रिड मेमोरी कार्ड स्लॉट और 5G कनेक्टिविटी जैसी सुविधाए देती है, यह दो कलर आप्शन के साथ भारत में लांच हुआ है, जिसमे हिमालयन ब्लू और सुंदरबांस ग्रीन कलर शामिल है.

यह भी पढ़ें: महज ₹8,999 में ख़रीदे 50MP कैमरा और बेहतरीन लुक वाला Realme का ये धांसू स्मार्टफ़ोन, फीचर्स है शानदार

Vivo Y58 5G का कैमरा क्वालिटी

Vivo के इस फ़ोन के रियर में ड्यूल कैमरा मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP वाइड एंगल दूसरा 2MP डेप्थ सेंसो है, इसमें पोर्ट्रेट, नाईट मोड, प्रो मोड, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, HDR, पनोरमा, 50MP मोड, ड्यूल व्यू जैसे फीचर मिल जाते है, सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा देखने को मिलता है, जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड की जा सकती है.

Vivo Y58 5G की कीमत

यदि आपको इसके फीचर्स अच्छे लगे हो और आप इसे खरीदने की सोच रहे है तो आपको बता दे यह बीते महीने केवल एक ही स्टोरेज आप्शन के साथ भारत में लांच हुआ है, कम्पनी ने इसके 8GB+128GB की कीमत ₹19,499 रखी है, इसे आप ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते है.

यह भी पढ़ें: 16GB रैम, 5500mAh बैटरी और धांसू कैमरा क्वालिटी के साथ लांच होने को तैयार Vivo V40 5G स्मार्टफ़ोन, देखे कीमत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments