Xiaomi 14 Civi: जैसा की आप सब जानते होंगे की Xiaomi के फ़ोनों के भारत समेत दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता है, फ़िलहाल कम्पनी अपना एक और धाकड़ फ़ोन भारतीय बाज़ार में लांच करने जा रही है, जिसका नाम Xiaomi 14 Civi है, यह फ़ोन आज यानी 12 जून 2024 को दोपहर 12 बजे अपने अधिकारिक वेबसाइट पर लांच होगा, इसमें 12GB रैम और 50MP का घातक ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, आइये देखे इसके कीमत और स्पेसिफिकेशन.
Xiaomi 14 Civi Specification
Andoid v14 पर आधारित इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8s Gen3 के दमदार चिपसेट के साथ 3 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, कम्पनी इसे तीन कलर आप्शन के साथ भारत में उतारेगी, जिसमे क्रूज ब्लू, मैच ग्रीन और शैडो ब्लैक कलर शामिल होंगे, इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 67W फ़ास्ट चार्जर, डॉल्बी विज़न और 5G कनेक्टिविटी जैसे और भी कई फीचर्स मिलेंगे.
Xiaomi 14 Civi Camera
इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP वाइड एंगल दूसरा 50MP टेलीफ़ोटो और एक 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जायेगा, इस फ़ोन के कैमरा एप में पनोरमा, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, नाईट मोड, ड्यूल व्यू विडियो जैसे और भी कई फीचर्स मिलेंगे. इसके फ्रंट में 32MP+32MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे UHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
Xiaomi 14 Civi Display & Battery
इस फ़ोन में 6.55 इंच का बड़ा कलर AMOLED स्क्रीन दिया जायेगा, जो 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass Victus 2 के प्रोटेक्शन के साथ आएगा, बात करे इसके बैटरी की तो इसमें 4700mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलेगा, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 67W का फ़ास्ट चार्जर मिल जायेगा.
Xiaomi 14 Civi Price in India
आप जरुर से इस तगड़े फ़ोन के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे, चलिए बिना देर किये बताये इसकी कीमत तो यह फ़ोन आज यानि 12 जून को भारतीय बाज़ार में दो विभिन्न स्टोरेज आप्शन के साथ लांच होगा, मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है, की कम्पनी इसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹44,990 रखेगी.
यह भी पढ़ें-
108MP बेहतरीन कैमरा और 16GB रैम के साथ आ गया Infinix GT 10 Pro गेमिंग स्मार्टफ़ोन, जाने कीमत
बेहतरीन कैमरा क्वालिटी और 12GB+256GB स्टोरेज के साथ लांच! Realme 12 Pro Plus स्मार्टफ़ोन, देखे कीमत