Infinix Note 40X 5G: जैसा की आप सब जानते होंगे की Infinix के फ़ोनों को पिछले कुछ सालो से भारत में काफी पसंद किया जाने लगा है, जिसका मुख्य कारण है कम बजट में बेस्ट फीचर्स देना, फ़िलहाल कम्पनी एक और वैल्यू फॉर मनी फ़ोन भारत में लांच करने जा रहा है, जिसका नाम Infinix Note 40X 5G है, इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का एक्सपेंडेबल रैम और 108MP का मेन कैमरा दिया जायेगा, आइये जाने इसके बारे में डिटेल में.
Infinix Note 40X 5G का प्रोसेसर और सेंसर
Infinix के इस फ़ोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 5G कनेक्टिविटी और IP53 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स जैसे फीचर्स मिलेंगे, साथ ही कम्पनी इसे दो विभिन्न कलर आप्शन के स्थ भारतीय बाज़ार में उतारेगी, जिसमे ओब्सीडियन ब्लैक और टाइटन गोल्ड कलर शामिल होंगे, इसमें Mediatek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ 2.4 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, जो की Android v14 पर बेस्ड होगा.
यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा के साथ आया Nokia Play 2 Max 5G स्मार्टफ़ोन, प्रीमियम फीचर्स और 16GB रैम के साथ
Infinix Note 40X 5G का डिस्प्ले और कैमरा
इसमें 6.78 इंच का बड़ा AMOLED स्क्रीन दिया जायेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, सेण्टर पंच होल डिस्प्ले और 950 निट्स के पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा, बात करें इसके कैमरा की तो इस फ़ोन के रियर में 108MP+2MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, इसमें स्लो मोशन, ड्यूल व्यू, HDR पनोरमा, टाइम लैप्स, प्रो मोड, नाईट मोड जैसे फीचर मिलेंगे, इसके फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
Infinix Note 40X 5G का बैटरी
यह फ़ोन 5000mAh लिथियम पोलिमर के बेहतरीन बैटरी के साथ आता है, जो की नॉन रिमूवेबल है, कम्पनी इसके साथ एक Type-C मॉडल 33W का फ़ास्ट चार्जर देती है, जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में कम से कम 90 मिनट का समय लगता है, यह वायरलेस और रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
Infinix Note 40X 5G लांच डेट और कीमत
यदि आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते है तो आपको बता दे कम्पनी इसके लांच डेट के बारे में ऑफिसियल सुचना नहीं है, लेकिन लीक से अनुसार यह फ़ोन 22 अगस्त 2024 को भारत मे लांच होगा, और इसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹14,990 रखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: ₹13,999 में घर ले जायें Vivo Y28 5G स्मार्टफ़ोन 8GB रैम और धमाकेदार फीचर्स के साथ