Wednesday, February 5, 2025
No menu items!
HomeTrendingSwiggy डिलीवरी गर्ल ने बताया अपनी नौकरी का सबसे टफ पार्ट, वीडियो...

Swiggy डिलीवरी गर्ल ने बताया अपनी नौकरी का सबसे टफ पार्ट, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली

Most difficult part of swiggy: एक महिला स्विगी डिलीवरी एजेंट का वीडियो इन दिनों सामने आया है. अपने इस वीडियो में लड़की ने अपने पार्ट-टाइम का जॉब के सबसे मुश्किल हिस्से के बारे में बताया है. जो अब लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है.

Swiggy डिलीवरी गर्ल ने बताया अपनी नौकरी का सबसे टफ पार्ट, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली
Swiggy डिलीवरी गर्ल ने बताया अपनी नौकरी का सबसे टफ पार्ट, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली

डिलीवरी एजेंट से जुड़ी कई खबरें आए लोगों के बीच चर्चा में रहती है. जहां इन लोगों के जीवन के बारे में हम लोगों को पता चल पाता है. इन लोगों को वीडियोज को सिर्फ देखा नहीं जाता बल्कि जमकर एकदूसरे के साथ शेयर भी किया जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक महिला डिलीवरी एजेंट ने बताया कि उनके काम का सबसे मुश्किल टास्क कौन सा है. जिसे देखने के बाद लोगों ने वाकई बड़ी चिंता जताई.

अब कहने के लिए तो हम सभी बराबर है, लेकिन अगर रील लाइफ से हटकर रियल लाइफ में आएंगे तो आपको समझ आएगा कि ये सब किताबी बातें हैं. अब सामने आए इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां अमृता नाम की एक स्विगी एजेंट ने अपनी पार्ट-टाइम जॉब का सबसे मुश्किल टास्क बताया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने वीडियो में बताया है कि पढ़ाई और जॉब को मैनेज करते हुए उन्हें मुश्किल कब आती है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक अमृता या बाकी डिलीवरी एजेंट को ऑर्डर रिसीव करने के लिए बड़े-बड़े मॉल में भी जाना पड़ता है. जहां उन्हें ऑर्डर लेने के लिए कम से कम 25 मिनट का इंतजार करना पड़ता है. जिसमें समय भी ज्यादा लगता है और ज्यादा पैसे भी नहीं मिलते हैं. इसके साथ ही उन्हें सर्विस लिफ्ट लेने पड़ती है जो और भी अधिक समय लेती हैं. जिससे एक ही ऑर्डर में उनका काफी ज्यादा समय चला जाता है.

इंतजाम क्यों नहीं कर देता या फिर हमारी मेहनत के हिसाब से पैसे क्यों नहीं देते. अमृता के इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ इस विषय पर सच में काम करने की काफी ज्यादा जरूरत है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ सच में इनकी मेहनत को सलाम है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि आसानी से कोई काम नहीं होता, काम इसी को कहते हैं. इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर अपना रिएपक्शन दिया है.

Read in English:

Swiggy delivery girl told the toughest part of her job, video created a stir on social media

Most difficult part of swiggy: A video of a female Swiggy delivery agent has surfaced these days. In this video, the girl has told about the most difficult part of her part-time job. Which is now becoming increasingly viral among the people. On which users have given their opinions.

Swiggy डिलीवरी गर्ल ने बताया अपनी नौकरी का सबसे टफ पार्ट, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली
Swiggy डिलीवरी गर्ल ने बताया अपनी नौकरी का सबसे टफ पार्ट, वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली

Many news related to delivery agents remain discussed among the people. Where we can know about the lives of these people. These people not only watch their videos but also share them extensively with each other.One such video has surfaced these days. Where a female delivery agent told what is the most difficult task of her work. After seeing this, people really expressed great concern.

Now to say that we all are equal, but if you move away from reel life and come to real life, you will understand that all these are bookish things. Now watch this video where a Swiggy agent named Amrita described the most difficult task of her part-time job, which is now going viral on social media.He has told in the video when he faces difficulties while managing studies and job.

In the video you can see that Amrita or other delivery agents have to go to even big malls to receive orders. Where they have to wait for at least 25 minutes to receive the order. Which takes a lot of time and does not yield much money.Besides this, they have to take service lifts which takes even more time. Due to which a lot of their time is wasted in a single order.

Why doesn’t he make arrangements or why doesn’t he pay us according to our hard work.Lakhs of people have watched this video of Amrita and are giving their feedback by commenting. One user wrote, ‘There is really a great need to work on this topic.’While another wrote, ‘Really salute to their hard work.’ Another user wrote that no work is done easily, this is what is called work. Apart from this, many other people have given their reaction on this.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments