Mahindra Thar New Model: प्रसिद्ध भारतीय चार पहिया वाहन निर्माता कम्पनी महिंद्रा की सबसे मशहूर गाडी थार का अपग्रेडेड वर्शन का लांच डेट कम्पनी द्वारा कन्फर्म कर दिया जाता है, महिंद्रा ने थार के न्यू मॉडल का नाम Mahindra Roxx रखा है, यह भारत में 15 अगस्त 2024 को भारत में लांच होगा, इसमें लाजवाब केबिन के साथ पैनोरोमिक सनरूफ दिया जायेगा, आज हमारे पास इसके कुछ फीचर्स आये है जो हम इस लेख के जरिये आप तक पहुंचा रहे है. आइये देखे इसके इंजन और कीमत.
Mahindra Thar New Model के कुछ ख़ास फीचर्स
युवाओ की पहली पसंद महिंद्रा थार का अपग्रेडेड वर्शन अब लांच होने को तैयार है, इसके कुछ फीचर सामने आये है जिसमे मुताबीक इसमें 10.25 इंच का बड़ा इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम मिलेगा जो वायरलेस एंड्राइड और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा, साथ ही यह 10.25 इंच के ड्राईवर इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आएगा, बताया जा रहा है की इसमें 7 एयरबैग, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, कीलेस एंट्री और 360 डिग्री कैमरा देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: डैशिंग लुक और दमदार परफॉरमेंस के साथ दिलो पर राज करने आई New Maruti Alto 800 कार, देखे डिटेल्स
Mahindra Thar New Model का इंजन
भारत की पसंदीदा ऑफरोडर SUV थार के अपग्रेडेड वर्जन महिंद्रा रॉक्स 1.5 लीटर डीजल, 2.2 लीटर डीजल और 2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो अधिकतम 150bhp पावर तथा 300NM का टॉर्क प्रोड्यूस करेगी, मिली जानकारी के मुताबिक यह 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स तथा 55 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आएगा, आपको बता दे यह गाड़ी रियर व्हील ड्राइव होगी, साथ इसमें कई सारे ऑफ रोडिंग मोड जैसे 4×4 और 4×2 मिल जाएगा.
Mahindra Thar New Model की कीमत
जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत में महिंद्रा थार 5 डोर का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे आपको बता दिया इंतजार खत्म हो गया क्योंकि कंपनी से 15 अगस्त 2024 को भारत में लॉन्च करने जा रही है, साथ ही मिली जानकारी के मोब के अभी बताया जा रहा है कि इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 16 लाख से शुरू होगी.
यह भी पढ़ें: नए अवतार में लांच New Renault Duster 2024, दमदार फीचर्स के साथ मिलेगा 19KM का माइलेज