Motorola G54 5G: भारतीय बाज़ार में मोटोरोला ने जबसे अपनी वापसी की है तबसे हर सेगमेंट में लगातार से एक से बढ़कर एक फ़ोन लांच कर रहा है, हालही में कम्पनी ने अपना धांसू 5G फोन को भारत में लांच किया है, जिसका नाम Motorola G54 5G है, इसमें 6000mAh का बड़ा बैटरी, 12GB और पॉवर प्रोसेसर दिया जा रहा है, अगर आपका बजट 20 हज़ार से कम है और आप एक परफॉरमेंस से भरपूर नया फ़ोन खरीदना चाहते है तो इसके फीचर्स को जरुर देखे.
Motorola G54 5G का बैटरी और डिस्प्ले
इस फ़ोन में 6000mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल बैटरी दिया जाता है, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 33W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है, बात की जाये इसके डिस्प्ले की तो कम्पनी इसमें 6.5 इंच का IPS LCD स्क्रीन देती है, जो 750 निट्स पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट और पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: ₹13,999 में घर ले जायें Vivo Y28 5G स्मार्टफ़ोन 8GB रैम और धमाकेदार फीचर्स के साथ
Motorola G54 5G में है ड्यूल कैमरा
इस धाकड़ फ़ोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 50MP वाइड एंगल दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड है, इसमें ड्यूल कैप्चर, नाईट विज़न, मैक्रो विज़न, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, ऑटो स्माइल कैप्चर जैसे फीचर मिलते है, इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है, जिससे 30 fps FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
Motorola G54 5G का प्रोसेसर और फीचर्स
Motorola के इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 7020 प्रोसेसर के साथ 2.2 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है जो की Android v13 पर आधारित है, कम्पनी ने इसे मिडनाइट ब्लू, पर्ल ब्लू और मिंट ग्रीन तीन कलर आप्शन के साथ भारत में लांच हुआ है, इसमें IP52 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग्स, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर और 5G कनेक्टिविटी दी जाती है.
Motorola G54 5G की कीमत
क्या आप भी इस तगड़े फ़ोन के कीमत के बारे में सोच रहे है, तो यह फ़ोन हालही में दो विभिन्न स्टोरेज आप्शन के साथ भारत में लांच हुआ है, कम्पनी ने इसके 8GB+128GB की कीमत ₹14,999 और 12GB+256GB की कीमत ₹16,999 रखी है, इसे आप ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म और ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते है.
यह भी पढ़ें: Dimensity 6300 के धाकड़ प्रोसेसर और 16GB रैम के साथ लांच होगा Infinix Note 40X 5G स्मार्टफ़ोन