Realme Narzo 60 5G: क्या आप बजट मिडरेंज में एक नया 5G फ़ोन खरीदना चाहते है तो लेख के अंत तक बने रहे, पोपुलर स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी Realme ने हालही में अपने Narzo सीरीज के अंतर्गत एक धांसू फ़ोन भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिसका नाम Realme Narzo 60 5G है, इसमें 4GB रैम के साथ 4GB का वर्चुअल रैम और 64MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाता है, आइये जाने इसके फीचर्स और कीमत के बारे में.
Realme Narzo 60 5G के फीचर्स है दमदार
Realme के इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 6020 के पावरफुल चिपसेट के साथ 2.2 GHz Octa Core का प्रोसेसर दिया जाता है, कम्पनी ने इसे नाब्युला पर्पल, स्टेलर ग्रीन, मार्स ऑरेंज और कॉस्मिक ब्लैक चार कलर शामिल है, इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 33W डार्ट चार्जर और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई फीचर्स मिलते है जो निचे विस्तार से दिए गये है.
यह भी पढ़ें: 200MP कैमरा से खींचेगा शानदार फोटो Vivo V26 Pro 5G स्मार्टफ़ोन, मिलेगा 12GB रैम
Realme Narzo 60 5G का डिस्प्ले और बैटरी
इस फ़ोन में 6.43 इंच का AMOLED स्क्रीन दिया जाता है, जो 950 निट्स पीक ब्राइटनेस, Corning Gorilla Glass 5 के प्रोटेक्शन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, कम्पनी इसमें 5000mAh लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवेबल देती है, जिसके साथ एक Type-C मॉडल 33W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है.
Realme Narzo 60 5G का कैमरा है शानदार
इस तगड़े फ़ोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमे इसका प्राइमरी कैमरा 64PM वाइड एंगल दूसरा 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा है, इसमें 64MP मोड, स्लो मोशन, टाइम लैप्स, HDR, पनोरमा, नाईट मोड जैसे फीचर मिलते है, इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जाता है जिससे FHD विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
Realme Narzo 60 5G की कीमत
हमें पता है की आप जरुर से इस तगड़े फ़ोन के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे, चलिए बिना देर किये बताये इसकी कीमत तो कम्पनी ने इसे दो अलग-अलग स्टोरेज वेरिएन्ट्स के साथ भारत में लांच किया है, जिसके 8GB+128GB की कीमत ₹17,999 और 8GB+256GB की कीमत भी घटकर ₹17,999 ही हो गयी है, इसे आप ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते है.
यह भी पढ़ें: मात्र ₹6,999 में ख़रीदे 8GB रैम और 50MP कैमरा वाला Poco C65 स्मार्टफ़ोन