TVS Apache RTR 160 4V: जैसा की आप सब जानते होंगे की भारतीय बाज़ार में पिछले दो दशक से Yamaha स्पोर्ट्स बाइक का दबदबा है इसके भौकाल को कम करने पोपुलर दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनी TVS ने लांच किया अपना धाकड़ स्पोर्ट्स बाइक जिसका नाम TVS Apache RTR 160 4V है, इसमें 159.7cc का पावरफुल BS6 फेज 2 इंजन मिलता है जो नार्मल कंडीशन में 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है, आइये देखे इसके फीचर्स और कीमत की जानकारी डिटेल में.
TVS Apache RTR 160 4V में फीचर्स है कमाल के
TVS के इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 12V, 6Ah MF बैटरी, राइडिंग मोड स्विच, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर मिल जाते है, यह बाइक 4 फ्री सर्विस, 5 साल की वारंटी और 180mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है, इस बाइक में LED हेडलाइट, LED टेललाइट और LED टर्न इंडिकेटर देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें: भारत की लोकप्रिय बाइक Yamaha RX100 और भी खतरनाक लुक के साथ लांच होने तैयार, देखे डिटेल्स
TVS Apache RTR 160 4V का इंजन और माइलेज
बात की जाये इस बाइक के इंजन की तो इसमें 159.7cc का फोर स्ट्रोक आयल कूल्ड BS6 फेज 2 इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 9250rpm पर 17.55PS का पॉवर तथा 7500rpm पर 14.73NM का टार्क प्रोड्यूस करता है, यह 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स, फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी और 12 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आता है, कम्पनी का दावा है की यह बाइक नार्मल कंडीशन में 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी, साथ ही इसकी टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटा नापी गयी है.
TVS Apache RTR 160 4V की कीमत
हमे पता है की आप इसके फीचर्स देखकर इसे अपना बनाने की सोच रहे है होंगे आपको बता दे यह बाइक हालही में 6 मॉडल के साथ भारतीय बाज़ार में उतारा है, जिनकी कीमत भिन्न है, TVS Apache RTR 160 4V की Ex-Showroom कीमत ₹1,52,607 से शुरू होकर ₹1,68,064 रखी गयी है, इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी TVS के डीलर से खरीद सकते है.
यह भी पढ़ें: आ गया नए अवतार में Hero Splendor Plus 2024 बेहतरीन फीचर्स के साथ देता है 80KM का माइलेज