New Maruti Alto 800: नमस्कार दोस्तों, प्रसिद्ध भारतीय कार निर्माता कम्पनी मारुती ने अपना धाकड़ कार मार्केट में लांच कर दिया है, जिसके फीचर्स और कीमत जान आप हैरान हो जायेंगे, हम बात कर रहे है New Maruti Alto 800 की, कम्पनी ने हालही में इसका 2024 वेरिएंट भारतीय बाज़ार में उतारा है, इसमें 998cc का दमदार इंजन और मैन्युअल तथा आटोमेटिक ट्रांसमिशन देखने को मिलता है, आइये जाने इसके बारे में विस्तार से.
फीचर्स से भरपूर है यह कार
बात की जाये मारुती के इस कार के फीचर्स की तो इसमें क्रूज कण्ट्रोल. कीलेस एंट्री, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, वौइस् कमांड, आटोमेटिक हेडलैम्प्स, 7 इंच का बड़ा इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम, 4 स्पीकर्स, ओवर स्पीड अलर्ट जैसे फीचर है, यह रियर कैमरा, 4 एयरबैग्स और सेंट्रल लॉकिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है, इस कार में ABS, हिल असिस्ट, वायरलेस चार्जिंग पैड और इलेक्ट्रॉनिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: नए अवतार में लांच New Maruti Wagon R कार, बेहतरीन फीचर्स और 27KM माइलेज के साथ
देखे इंजन और माइलेज
इस कार में 998cc का 1.0L का टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 5500rpm पर 98.69bhp पॉवर तथा 2000-4500rpm पर 147.6NM का टार्क प्रोड्यूस करता है, यह 37 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और 6 स्पीड मैन्युअल और आटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आता है, कम्पनी का दवा है की इस कार से आप नार्मल कंडीशन में 24.01 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकालती है.
जाने कीमत
अगर आप कम बजट में एक फैमिली कार लेना चाहते है तो New Maruti Alto 800 आपके लिए शानदार विकप्ल हो सकता है, यह हालही में लेटेस्ट अपडेट के साथ भारत में लांच हुआ है, कम्पनी ने इसकी Ex-Showromm कीमत ₹3.25 से ₹5.13 लाख रूपए रखी गयी है. इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी मारुती के डीलर या फिनान्सर से संपर्क कर सकते है.
यह भी पढ़ें: Maruti Brezza के नये Range Rover वाले लुक ने सबको बनाया दीवाना, फीचर्स जान उड़ जायेंगे होश