Royal Enfield Bobber 350: जैसा की आप सब जानते होंगे की भारत में Royal Enfield के बाइक्स का दबदबा लगभग पिछले तीन दशक से है कम्पनी अपने इसी भौकाल को बरक़रार रखने के लिए एक और धांसू बाइक भारत में लांच करने जा रही है, जिसका नाम Royal Enfield Bobber 350 है, इसमें 349cc का दमदार इंजन दिया जायेगा जो हर प्रकार के रास्तो पर 36 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल कर देगा, आइये देखे इसके फीचर्स और लांच डेट की सारी जानकारी विस्तार से.
Royal Enfield Bobber 350 के तगड़े है फीचर्स
बात की जाये इसके फीचर्स की तो इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, 12 V – 8 Ah VRLA बैटरी, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, रियर सस्पेंशन प्री लोड एडजस्टर जैसे फीचर दिए जायेंगे, यह बाइक 4 फ्री सर्विस, 3 साल की वारंटी और 150mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आता है, इस बाइक में हैलोजन हेडलैंप, हैलोजन टेललाइट और हैलोजन टर्न इंडिकेटर देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: युवाओ की पहली पसंद बनी TVS Apache RR 310 की नयी स्पोर्ट्स बाइक 312cc इंजन के साथ
Royal Enfield Bobber 350 का इंजन और माइलेज
Royal Enfield की इस बाइक में 349cc का सिंगल सिलिंडर फोर स्ट्रोक BS6 फेज 2 इंजन दिया जायेगा, जो 20.4PS का पॉवर तथा 27NM का टार्क प्रोड्यूस करेगा, यह 11 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आएगा, मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की इस बाइक से आप हर कंडीशन में 36 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते है साथ ही इसकी टॉप स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी.
Royal Enfield Bobber 350 का लांच डेट और कीमत
आपको बता दे इस बाइक के लांच डेट के बारे में कम्पनी ने अभी तक कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी है जबकि लीक से मिली जानकारी के मुताबिक यह भारत में लांच होने वाला है साथ ही इसके कीमत के बारे में बताते हुए यह कहा है की इसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹ 2,06,674 हो सकती है.
यह भी पढ़ें: चुलबुले फीचर्स और डैशिंग लुक के साथ लांच Honda Activa 7G लडकियों की पसंदीदा स्कूटर