Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
HomeBlog7 सीटर सेगमेंट में Scorpio की बिक्री कम करने आई Tata Sumo...

7 सीटर सेगमेंट में Scorpio की बिक्री कम करने आई Tata Sumo 2024, फीचर्स में सबका बाप

Tata Sumo 2024: आज कल 7 सीटर सेगमेंट में महिद्रा की Scorpio और XUV 700 जैसी गाडियों का बोलबाला है, लेकिन भारत की मशहूर गाडियों की निर्माता कम्पनी Tata भी कहा पीछे रहने वाली है Tata भी लगातार एक से बढ़कर एक SUV भारतीय बाज़ार में उतार रही है, फ़िलहाल कम्पनी अपने सबसे लोकप्रिय SUV Tata Sumo को नए फीचर्स और डिजाईन के सेठ भारत समेत दुनिया भर में लांच करने के तैयारी में है, आइये देखे इसके कुछ जरुरी फीचर्स, कीमत और लांच डेट.

Tata Sumo 2024 में होंगे कई सारे लेटेस्ट फीचर्स

Tata Sumo 2024 में 9 इंच का बड़ा टच स्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम, रियर कैमरा, इंजन चेच वार्निंग, एडजस्टेबल सीट्स, रियर सीट बेल्ट्स, एंटी थेफ़्ट अलार्म, सेंट्रल लॉकिंग, 6 स्पीकर्स, 17 इंच का अलॉय व्हील दिया जायेगा, यह SUV फ्रंट डिस्क तथा रियर ड्रम ब्रेक और 182mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आएगा, इसमें पॉवर स्टेअरिंग, पॉवर विंडो, AC, हीटर, लो फ्यूल वार्निंग लाइट देखने को मिल जायेगा.

यह भी पढ़ें: आसान किस्तों में ख़रीदे ज्यादा स्पेस वाले Renault Triber फैमिली कार को, देखे पूरी जानकारी

Tata Sumo 2024 का इंजन और माइलेज

बात की इसके इंजन की तो इसमें 2956cc का पावरफुल डीजल इंजन दिया जायेगा, जो अधिकतम 3000rpm पर 83.33bhp का पॉवर तथा 1000-2000rpm पर 250NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, यह 65 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक और मैन्युअल तथा आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा, मिली जानकारी के मुताबिक यह नार्मल कंडीशन में 15.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करेगी.

Tata Sumo 2024 लांच डेट और कीमत

यदि आप इसके लांच डेट के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दे कम्पनी ने फ़िलहाल इसके बारे में कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी है, जबकि लीक के अनुसार कम्पनी इसे साल 2024 के अंत तक भारतीय बाज़ार में उतारेगी, साथ ही इसकी कीमत ₹11.97 लाख से शुरू हो सकती है.

यह भी पढ़ें: महज ₹2.94 लाख में ख़रीदे 25.7Km माइलेज देने वाले New Maruti Alto को, फीचर्स से भरपूर है यह कार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments