New Rajdoot Bike: पिछले दो दशक से भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक राजदूत है जो कुछ साल पहले मार्केट में बिकना बंद हो गई थी, लेकिन यह एक बार फिर जबरदस्त लुक और रॉयल एनफील्ड की बिक्री को कम करने मार्केट में एंट्री मारने जा रहा है, कंपनी इसमें 349cc के पावरफुल इंजन के साथ 20.2bhp का पावर प्रोड्यूस करेगी, साथ ही यह नॉरमल कंडीशन में लगभग 36 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकालेगी, आईये जाने इसके बारे में विस्तार से.
मिलेंगे शानदार फीचर्स
बात की जाए इसके फीचर्स की तो इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म, लो फ्यूल इंडिकेटर, सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर, 12 V – 8 Ah VRLA बैटरी, रियर सस्पेंशन प्रीलोड एडजेस्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे, यह चार फ्री सर्विस, 3 साल के वारंटी और 150mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आएगा, इस बाइक में हाइलोजन बल्ब हेडलाइट, हैलोजन टेल लाइट और हैलोजन टर्न इंडिकेटर देखने को मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: Apache की लुटिया डुबाने आई Hero Karizma XMR शानदार स्पोर्ट्स बाइक ख़ास फीचर्स के साथ
तगड़े इंजन के साथ मिलेगा बेस्ट परफॉर्मेंस
राजदूत के इस अपग्रेडेड वर्जन में 349cc का ऑयल कुल्ड BS6 फेस 2 इंजन दिया जाएगा जो अधिकतम 20.02bhp पावर तथा 27NM का टॉर्क प्रोड्यूस करेगा, कंपनी का दावा है कि इस बाइक से आप हर प्रकार के रास्तों पर 36 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकते हैं साथ इसकी टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटा की होगी, यह बाइक पांच स्पीड मैनुअल गियर और 13 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आएगा.
जाने कीमत और लॉन्च डेट
हमें पता है कि New Rajdoot Bike के तगड़े फीचर देखकर आप इसे खरीदने की सोच रहे होंगे, लेकिन आपको बता दें कंपनी ने इसके लॉन्च डेट के बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की है जानकारों की माने तो यह बाइक 2024 के अंत तक भारत में लॉन्च हो जाएगी, साथ ही मिली जानकारी के मुताबिक इसकी शुरुआती वेरिएंट की कीमत₹ 1,49,900 बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: अपने किलर लुक से दीवाना बनाने आया Suzuki Gixxer SF बाइक, फीचर्स और परफॉरमेंस है दमदार