Thursday, November 21, 2024
No menu items!
HomeBlogMG Hector को सीधी टक्कर देने आई Honda की नयी SUV धमाकेदार...

MG Hector को सीधी टक्कर देने आई Honda की नयी SUV धमाकेदार फीचर्स के साथ

Honda Elevate: हालही में लांच हुए MG Hector ने अपने लुक्स और फीचर्स से सभी को अपना दीवाना बना लिया था, लेकिन प्रसिद्ध गाडियों की निर्माता कम्पनी Honda ने अपना एक धाकड़ SUV भारत में लांच करके Hector और Creta को धुल चटाने में सक्षम रही है, जिसका नाम Honda Elevate है, इसमें 1498cc का दमदार इंजन दिया जाता है, जो हर कंडीशन में 16.92 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल कर देता है, आइये जाने इसके फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में.

Honda Elevate के फीचर्स

Honda के इस SUV में कई सारे लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलते है जैसे इसमें 10.25 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग पैड, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 8 स्पीकर्स मिलते है, यह ADAS लेवल 2 और इंटीग्रेटेड ऑडियो सिस्टम के साथ आता है, कम्पनी इसमें रियर कैमरा, ट्रैक्शन, कण्ट्रोल, हिल असिस्ट, स्पीड अलर्ट, 6 एयरबैग के साथ सेफ्टी का भी ख़ास ध्यान रखा गया है.

यह भी पढ़ें: महज ₹2.94 लाख में ख़रीदे 25.7Km माइलेज देने वाले New Maruti Alto को, फीचर्स से भरपूर है यह कार

Honda Elevate का इंजन

बात की जाये इसके इंजन की तो इसमें 1498cc का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो अधिकतम 6600rpm पर 119.35bhp का पॉवर तथा 4300rpm पर 145NM का टार्क प्रोड्यूस करती है, यह मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन तथा 40 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आता है, कम्पनी द्वारा दावा किया जा रहा है की यह कार नार्मल कंडीशन में 16.92 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.

Honda Elevate की कीमत

हमे पता है की आप इस कार के कीमत के बारे में सोच रहे होंगे, आपको बता दे यह SUV हालही में कई वेरिएन्ट्स के साथ भारत में लांच हुआ है, जिसके सभी वेरिएंट की कीमत भिन्न है, इस SUV की Ex-Showroom कीमत ₹11.91 – ₹16.51 लाख रूपए है, इससे सम्बंधित और जानकारी पाने के लिए आप अपने नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते है.

यह भी पढ़ें: आसान किस्तों में ख़रीदे ज्यादा स्पेस वाले Renault Triber फैमिली कार को, देखे पूरी जानकारी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments