New Mahindra Marazzo: नमस्कार दोस्तों, भारतीय बाज़ार में उपलब्ध SUV,s को कड़ी टक्कर देने आ रहा है भारत की प्रसिद्ध चार पहिया वाहन निर्माता कम्पनी महिंद्रा का नया भौकाली 7 सीटर SUV जिसका नाम New Mahindra Marazzo है, कम्पनी इसे जल्द ही नए लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में उतारने वाली है, मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 1497cc का पावरफुल इंजन और शानदार इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम देखने को मिलेगा, आइये जाने इसके बारे में विस्तार से.
New Mahindra Marazzo में मिलेंगे तगड़े फीचर्स
बात की जाये इसके फीचर्स की तो इसमें 7 इंच का बड़ा इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम, 4 स्पीकर्स, इंटीग्रेटेड 2DIN ऑडियो सिस्टम, रियर स्पोइलर, रियर विंडो वाईपर, पॉवर एडजस्टेबल एक्स्टीरिअर रियर व्यू मिरर, 4,2 इंच सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर मिलेंगे, साथ ही यह की लेस एंट्री, रियर पार्किंग सेंसर और आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल के साथ आएगा, इस गाडी के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक्स, 190 लीटर बूट स्पेस और टिल्ट स्टेअरिंग कोलौमं दिया जायेगा.
यह भी पढ़ें: ताकतवर इंजन के साथ देगी 28Km का माइलेज Maruti Eeco 2024, मिलेंगे फीचर्स भी तगड़े
New Mahindra Marazzo का इंजन और परफॉरमेंस
Mahindra की इस गाडी में 1497cc का D15 1.5L डीजल इंजन दिया जायेगा, जो 3500rpm पर 120.96bhp पॉवर तथा 1700-2500rpm पर 300NM का टार्क प्रोड्यूस करेगी, यह 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स और 45 लीटर फ्यूल कैपेसिटी टैंक के साथ आएगा, मिली जानकारी के अनुसार यह 145 किलोमीटर प्रति घंटा का टॉप स्पीड और 17.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करेगा.
New Mahindra Marazzo सेफ्टी फीचर्स
आपको बता दे की यह गाडी सेफ्टी के मामले में बेस्ट होने वाली है लीक के मुताबिक इसमें दो एयरबैग्स मिलेंगे जो ड्राईवर और पैसेंजर साइड होंगे, साथ ही यह सेंट्रल लॉकिंग, ABS, एंटी थेफ़्ट अलार्म, चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, रियर कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आएगा.
New Mahindra Marazzo लंच डेट और कीमत
वैसे तो मार्केट में इसके पुराने वेरिएंट उपलब्ध है लेकिन बात करें इसके अपग्रेडेड मॉडल के लांच डेट की तो कम्पनी ने अभी तक सामने आकर कुछ नहीं बताया है हालाँकि लीक्स के मुताबिक कम्पनी इसे जल्द भारत समेत और भी कई देशो में लांच करने के तैयारी में है, साथ ही बात की जाये इसके कीमत तो इस गाडी के शुरुवाती की कीमत ₹14,59 लाख रूपए रखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: दमदार सेफ्टी और किफायती कीमत में मिलेगी Mahindra XUV 200 फीचर्स से भरपूर कार, देखे डिटेल्स